एटीएम में कार्ड की क्लाेनिंग करते आईआईटी पास आउट सरगना बिहार से गिरफ्तार

 कोतरारोड थाना पुलिस ने एटीएम में स्कीमर मशीन लगाकर कार्ड की क्लोनिंग करने वाले गिरोह के सरगना को बिहार से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी आईआईटी चेन्नई से बीटेक करने के बाद बिरला ग्रुप में बतौर इंजीनियर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रायगढ़-रांची-बिहार मार्ग पर स्थित एटीएम से भी रुपए निकाले थे। पुलिस ने आरोपी को फिलहाल किरोड़ीमल स्थित एटीएम से रुपए निकालने के मामले में पकड़ा है। 


पांच दिन बिहार में रहकर नजर रखने के बाद पुलिस ने पकड़ा




  1.  


    जानकारी के मुताबिक, पतरापाली निवासी सरोज देवी ने 22 नवंबर को काेतरारोड थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि किरोड़ीमल नगर स्थित एटीएम से क्लोनिंग के जरिए रुपए निकाले गए हैं। बदमाशों ने महिला सहित अन्य के खातों से लगभग डेढ़ लाख रुपए निकाले थे। इस पर पुलिस ने किरोड़ीमल नगर आजाद चौक के पास स्थित एसबीआई एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकाले। साइबर सेल के एक्सपर्ट टीम की मदद से पुलिस को बिहार निवासी सुधांशु कुमार के संबंध में जानकारी मिली। 


     




  2.  


    आरोपी ने रायगढ़- रांची- बिहार मार्ग पर स्थित एटीएम से रुपए निकाले थे। इसके साथ ही पुलिस ने कई पुराने मामलों को भी देखा। आरोपी के बारे में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद टीम लगभग 5 दिनों तक बिहार में रुकी रही। अंत में टीम को आरोपी सुधांशु कंपनी में मिला। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लाया गया। आरोपी के साथ तीन अन्य युवक भी थे, जिनकी पतासाजी की जा रही है। मामले को सुलझाने में रायगढ़ सायबर सेल की टीम और टीआई रूपक शर्मा का अहम योगदान रहा।