धुले में पुल से वाहन गिरने से 7 की मौत, टायर फटने के कारण संतुलन बिगड़ने से हादसा

महाराष्ट्र के धुले में शनिवार तड़के एक पिकअप वाहन टायर फटने से अनियंत्रित होकर ब्रिज से 50 फीट नीचे गिर गया। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 20 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा धुले-सोलापुर हाईवे स्थित बोरी नदी ब्रिज पर हुआ। मृतक मजदूर और उनके परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी लोग उस्मानाबाद की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने जा रहे थे। सभी लोग मध्यप्रदेश के सेंधवा के रहने वाले थे। मृतकों में पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उनकी पहचान नहीं हो पाई है।